साथियों के साथ नकाब पहनकर पहुंचा था, दो हत्थे चढ़े
संवाद न्यूज एजेंसी
मऊरानीपुर। मऊरानीपुर थाना इलाके में तीन साल के बालक को उसका पिता मां की गोद से जबरन उठा ले गया। पिता अपने दो साथियों के साथ नकाब पहनकर पहुंचा था। वारदात के बाद वह भाग गया, जबकि उसके दोनों साथियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गोपालगंज मऊरानीपुर निवासी वर्षा जोशी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, जिसके जरिये बताया कि 18 सितंबर की दोपहर 12:30 बजे वह अपने घर के अंदर अपने तीन वर्षीय पुत्र वरुण को दूध पिला रही थी। इसी दौरान करनैल कॉलोनी गोराया जिला जलंधर पंजाब निवासी पति रमन शर्मा अपने दो साथियों के साथ बाइक से आया। तीनों अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। घर के अंदर आते ही तीनों गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान बेटे को रमन शर्मा जबरदस्ती उठाकर ले गया। जाते वक्त उसने कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने बताया कि उसकी चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसने अपना नाम चकारा थाना लहचूरा निवासी जितेंद्र बताया। मोहल्ले के लोगों ने पीछा कर दूसरे व्यक्ति चकारा निवासी जितेंद्र शर्मा को बंगरा चौकी के पास से पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस महिला के पति की तलाश में जुटी हुई है। बच्चा भी पति के पास ही है।
