father hanged his daughter upside down and beat her brutally In Lalitpur

पिटा ने बेटी को बेरहमी से पीटा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बार थाना क्षेत्र के गांव धमना में पिता ने ही अपनी 10 साल की बेटी को पैरों में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया और बेरहमी से पीटा। सात दिसंबर को हुई इस घटना का खौफ पांच दिन बाद भी बेटी की आंखों में दिखाई दे रहा है। इस बारे में बात करते ही वो सहम जाती है। उसके चेहरे पर दर्द उतर आता है। पिता के नाम से ही रोने लग जाती है। मां किसी तरह उसे चुप कराती हैं।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, धमना निवासी गोविंददास रैकवार ने सोमवार सुबह 8:30 बजे किसी बात से नाराज होकर अपनी 10 साल की बेटी को पैरों में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया। उसे बुरी तरह पीटा। बेटी रोती, छोड़ने की गुहार लगाती तो उसे और पीटता। बेटी इतनी सहम गई कि बाद में पीटे जाने पर भी उसकी आवाज तक नहीं निकल रही थी। दर्द से छटपटाती रही। पिता के खौफ के आगे दर्द भी कम पड़ गया था।

खौफ में बेटी ही नहीं उसकी मां और अन्य परिजन भी थे। चाहकर भी वह उसे बचा नहीं पा रहे थे। पिता की बर्बरता जारी रही। काफी देर बाद शोर-शराबा सुन पड़ोस का एक युवक आया और उसने बच्ची को बचाया। पीटने के दौरान ही किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो दो दिन बाद वायरल हो गया। लोग पिता की निर्दयता को कोस रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वीडियो देख पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए।

शुक्रवार को उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही। लोग बच्ची का हाल जानने के लिए घर पहुंचते रहे। पांच दिन बाद भी बेटी की आंखों में पिता का खौफ है। लोग उससे इस बारे में कुछ भी पूछते हैं तो वह बस रो देती है। मां किसी तरह उसे चुप कराती है। यह हाल देख लोग भी उससे अब इसका जिक्र करने से बच रहे हैं और उसे सांत्वना दे रहे हैं।

क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव धमना का एक वीडियो सामने आया था। इसमें एक व्यक्ति अपनी मासूम बेटी को पीट रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराबी बताया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *