यमुना नदी में सलमान और उसके बच्चों की खोज कर रहे गोताखारों ने रविवार सुबह महक (12) का शव बरामद कर लिया। सलमान (38) का शव दोपहर के समय बरामद कर लिया गया। तीन बच्चों की तलाश जारी है। वहीं शव मिलने के बाद परिजनों ने विलाप करना शुरू कर दिया। इसके अलावा मौके पर भीड़ जमा हो गई। 

loader

 




Father jumped into Yamuna with four children: Innocent Mehak's body found 13 km away, search for others

सलमान और उसके बच्चों की तलाश जारी, मौके पर मौजूद ग्रामीण और पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कैराना के मोहल्ला खेलकला में पत्नी झगड़ा करके प्रेमी संग चली गई थी। उसका पति सलमान (38) अपनी बेटी महक (12), शिफा (पांच साल), नायशा (आठ माह) और बेटे आयान (तीन साल) के साथ शुक्रवार दोपहर एक बजे यमुना में कूद गया था। यमुना में कूदने से पहले सलमान ने अपने बच्चों के साथ रोते हुए वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा था। शनिवार को बहन ने वीडियो देखा तो मामले का पता चला।

 


Father jumped into Yamuna with four children: Innocent Mehak's body found 13 km away, search for others

शामली के कैराना में चार बच्चों संग यमुना में कूदा पिता
– फोटो : अमर उजाला


इस घटना के चश्मदीद यमुना पुल के नीचे हरियाणा के पानीपत साइड में कई वर्षों से झोपड़ी डाल कर रहने वाले बाबा शिवगिरी ने बताया कि पुराने पुल से दो बच्चे अचानक नीचे नदी में आकर गिरे। उन्होंने ऊपर पुल पर देखा तो एक युवक तुरंत बाद ही दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना में कूद गया। 

 


Father jumped into Yamuna with four children: Innocent Mehak's body found 13 km away, search for others

शामली में पिता ने चार बच्चों संग की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला


कूदने से पूर्व यमुना पार खाए समोसे

सलमान ने बच्चों के साथ यमुना में कूदने से पहले हरियाणा के पानीपत साइड के एक ढाबे पर समोसे खाए। ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि इसके बाद सलमान व चारों बच्चे यमुना नदी के पुराने पुल की ओर जाते हैं। 

 


Father jumped into Yamuna with four children: Innocent Mehak's body found 13 km away, search for others

शामली में पिता ने चार बच्चों संग की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला


मासूम समद ने भी कूदते हुए देखा

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हरियाणा के गांव रामड़ा निवासी मासूम बालक समद भी पुराने पुल के नीचे खेल रहा था। समद ने बताया कि युवक ने पहले अपने दो बच्चे नीचे गिराए और बाद में वह दो अन्य बच्चों को गोद में लेकर यमुना नदी में कूद गया। उसने बाबा शिवगिरी को भी बताया था। 

वहां आने वाले कुछ युवकों को भी बताया था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हरियाणा में कोल्ड ड्रिंक की दुकान करने वाले सागर ने बताया कि कल दोपहर सलमान व उसके बच्चे कई बार इधर से उधर जाते दिखाई दिए लेकिन उसे नहीं पता था कि ये यमुना में कूद जाएंगे।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *