
पिता राजबहादुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पत्नी के चरित्र पर शक करने वाले गांव चिटौआ निवासी शराबी राज बहादुर को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। शनिवार को पुलिस ने उसे जेल भेजा, आराोपी ने 14 अगस्त को अपने दो साल के बेटे को पत्नी से झगडे़ के बाद पहले कीटनाशक पिलाई, इसके बाद छत से फेंक कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है, मां की सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
