उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की लालगंज कोतवाली इलाके के लालगंज बाईपास स्थित रेस्टोरेंट में शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पकड़ी खुर्द गांव के नीरज सिंह ने बेटी अक्षरा सिंह (18) और उसके दोस्त आदित्य सिंह (20) को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी। घटना में अक्षरा की मौत हो गई, जबकि आदित्य का वाराणसी में उपचार चल रहा है। आदित्य की मां रंजना सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी एक बैंक में कर्ज वसूली का काम करता है।

loader

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के अनुसार, मसीरपुर गांव निवासी आदित्य और उसकी दोस्त अक्षरा दोपहर में रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। इसी बीच नीरज भी अपनी पत्नी शशिकला के साथ वहां पहुंच गए। नीरज को शक था कि बेटी किसी लड़के से बात करती है।




Father shoots daughter and her friend in Azamgarh, daughter dies

मौके पर पुलिस और अन्य लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


पिता-पुत्री और आदित्य में कुछ देर कहासुनी के बाद हाथापाई हुई। फिर नीरज ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से पहले बेटी की कनपटी पर गोली मारी। इसके बाद आदित्य को गोली मार दी। पुलिस दोनों को तत्काल संयुक्त 100 शय्या अस्पताल लालगंज ले गई। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया। रास्ते में अक्षरा की मौत हो गई, जबकि आदित्य की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। 

 


Father shoots daughter and her friend in Azamgarh, daughter dies

इसी रेस्टोरेंट में हुई हत्या
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


लड़की की मां कहती रही मैं समझाती हूं…

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में स्थित रेस्टोरेंट में पिता ने अपने ही बेटी पर प्रेम प्रसंग के शक में पहले हाथापाई की इसके बाद गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं पिता ने बेटी के दोस्त को भी गोली मार दी। घटना के वक्त लड़की की मां भी वहीं मौजूद थी जो पति से कहती रही कि मैं समझाती हूं लेकिन वह नहीं रुका।


Father shoots daughter and her friend in Azamgarh, daughter dies

इसी रेस्टोरेंट में हुई हत्या
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


जानकारी मुताबिक देवगांव कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी खुर्द गांव निवासी नीरज सिंह एक बैंक में वसूली का काम करता है। उनकी पुत्री अक्षरा सिंह (18) कक्षा 10वीं की छात्रा थी। वह घर से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी। नीरज सिंह को अपनी पुत्री पर शक था कि वह किसी लड़के से बात करती है। इसे लेकर उसने अपनी पत्नी से भी कहा था कि वह उस पर नजर रखे और समझाए।


Father shoots daughter and her friend in Azamgarh, daughter dies

बाप ने बेटी और उसके दोस्त को मारी गोली, जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शुक्रवार की सुबह अक्षरा अपने स्कूल पढ़ने गई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह (20) के साथ लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में गई थी। इसकी जानकारी अक्षरा के पिता नीरज सिंह को भी हो गई। उसने इसकी जानकारी अपनी पत्नी शशिकला सिंह को दी।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *