
मथुरा में कच्छा बनियानधारी गिरोह की दस्तक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां में कच्छा व बनियान पहने शातिर गिरोह के नगर में सक्रिय होने का अंदेशा है। गिरोह ने वसुंधरा एंकलेव में एक मकान में जंगला तोड़कर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। गिरोह का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने अपील जारी कर सतर्कता बरतने की अपील की है।
जानकारी के अनुसार वसुंधरा एंकलेव निवासी पदमचंद जैन हलवाई अपने परिवार के सहित रहते हैं। 12 जून की रात्रि में तड़के तीन बजे चोरों ने उनका जंगला तोड़कर घर में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। आवाज होने पर लोग जाग गए। शोर मचाया तो बदमाश भाग निकले। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता चला कि कच्छा-बनियान पहने चार लोग यहां सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।