female leopard was found dead in ravines of Chambal in Agra Injuries were found on its head and legs

Agra: चंबल के बीहड़ में मरी मिली मादा तेंदुआ, सिर व पैर में चोट के निशान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में पिनाहट थाना क्षेत्र के चंबल सेंक्चुअरी क्षेत्र में शनिवार को जगतूपुरा गांव के पास बीहड़ में दो साल की मादा तेंदुआ मरी मिली। क्रिकेट खेलने गए बच्चों ने उसे खाई में पड़ा देखा, तो भागकर गांव पहुंचे और लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। 

वन विभाग के वार्डन केसी शेखर एवं रेंजर बाह उदय प्रताप सिंह कर्मचारियों के साथ पहुंचे और घटना का जानकारी ली। तेंदुए के दाएं पैर और सिर में गंभीर चोट थी। वन विभाग की टीम ने जगह को चिह्नित किया। इसके बाद तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया।

रेंजर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। चंबल सेंक्चुअरी बाह के रेंजर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मादा तेंदुआ के सिर में गंभीर चोट के निशान हैं। लग रहा है कि किसी ने नुकीली चीज मारी है अथवा हायना (लकड़बग्घा) ने हमला किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ होगी।

पैर बांधकर मारने की अफवाह

जगतूपुर गांव के पास मादा तेंदुआ मिलने पर लोग उसे देखने के लिए पहुंचे थे। रस्सी से पैर बांध कर मारे जाने की अफवाह फैल गई। मगर ग्रामीणों ने बताया कि जानवर के डर से बच्चे पैर बांधकर उसे सही स्थान पर खींच कर लाए थे। जहां से पानी पिलाकर ठीक करने का भी प्रयास किया था। मगर वह मर चुकी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *