female tourist of Andhra Pradesh died due to heat who had come to see Taj Mahal in Agra

ताजमहल देखने आई आंध्र प्रदेश की महिला पर्यटक की गर्मी से हो गई मौत
– फोटो : संवाद

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल देखने के लिए आई आंध्र प्रदेश की महिला पर्यटक की गर्मी से मौत हो गई। चिकित्सकीय टीम ने इनको कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) भी दी, लेकिन जान नहीं बची। आगरा में गर्मी से सप्ताहभर में तीन पर्यटकों की मौत हो चुकी है। गर्मी के कारण शनिवार को पांच पर्यटक बेहोश भी हो गए।

पर्यटन थाना प्रभारी नीलम राना ने बताया कि दोपहर को आंध्र प्रदेश का जत्था बस से आगरा ताजमहल देखने आया था। शिल्पग्राम पार्किंग के पास लिंगाला पुज्यवथि (59) को गर्मी से चक्कर आने लगा और बेहोश हो गईं। परिजन चीखने-चिल्लाने लगे। सुरक्षा गार्ड ने चिकित्सकीय टीम को बुलाया। उन्होंने सीपीआर भी दी, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। 

इस पर एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजन शव को दिल्ली लेकर जा रहे हैं, वहां से फ्लाइट से आंध्रप्रदेश लेकर जाएंगे। ताजमहल में 16 जून को नेपाल के पर्यटक की पश्चिमी गेट की पार्किंग में बस में मौत हो गई थी। 19 जून को आंध्र प्रदेश के पर्यटक का शव होटल में मिला था।

तेज गर्मी के कारण पर्यटक बेहाल हैं। शनिवार को पांच पर्यटक बेहोश हो गए। ताजमहल पर बनी डिस्पेंसरी में पर्यटकों को प्राथमिक चिकित्सा दी। दो पर्यटकों का बीपी भी गड़बड़ा गया था।

सालाना करोड़ों की कमाई, नहीं है स्वास्थ्य केंद्र

ताजमहल से पर्यटकों के जरिये सालाना करोड़ों रुपये की कमाई हो रही है, लेकिन यहां पर चिकित्सकीय सेवाएं बदहाल हैं। प्राथमिक चिकित्सा के नाम पर सिर्फ डिस्पेंसरी और पैरामेडिकल स्टाफ ही तैनात है। लंबे समय से यहां स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की मांग की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

बिछड़ा मासूम, 20 मिनट में परिवार से मिलाया

हरियाणा के राजेश कुमार परिवार के साथ घूमने आए थे। इनके साथ तीन साल का कियांश भी था। ताजमहल देखने के बाद बच्चा बिछड़ गया। इसकी जानकारी उन्होंने क्विक रिस्पांस टीम को दी। प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराज भाटी ने बताया कि तलाश की गई। 20 मिनट में बच्चा परिसर में मिल गया। परिजन ने सुरक्षा टीम का आभार जताया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *