
kannauj suicide
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
{“_id”:”6872029b972d94aca109f3e6″,”slug”:”female-trainee-constable-committed-suicide-in-a-hostel-in-kannauj-2025-07-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘कोई बात हो तो मेरे भाई को फोन कर देना…’, रूममेट को दिया था इनका नंबर; प्रशिक्षु महिला सिपाही ने दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
kannauj suicide
– फोटो : अमर उजाला
कन्नौज में रिजर्व पुलिस लाइन के छात्रावास में शुक्रवार को प्रशिक्षु महिला सिपाही ने फंदा लगाकर जान दे दी। पहली मंजिल पर बने बॉथरूम में लगे टॉवेल हैंगर में दुपट्टे से बने फंदे में उसका शव लटकता हुआ मिला।
पुलिस ने प्रशिक्षु सिपाही का मोबाइल और कमरे से कुछ प्रपत्र कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते महिला सिपाही ने आत्महत्या की है। पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है।
रिजर्व पुलिस लाइन में दोपहर में प्रतिसार निरीक्षक के आवास के सामने बने छह मंजिला छात्रावास की पहली मंजिल पर बॉथरूम में प्रशिक्षु महिला सिपाही रानू जादौन (24) का शव दुपट्टे से बने फंदे में लटकता मिला।
रानू मूल रूप से जनपद एटा के जलेसर कस्बे के मोहल्ला हथौड़ा की रहने वाली थी। पुलिस लाइन में वह एक माह का जेटीसी प्रशिक्षण ले रही थी। हाल में ही पुलिस भर्ती में उसका चयन हुआ था और कन्नौज जिले में नियुक्त किया गया था।