
एफआईआर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
कस्बा हाथरस जंक्शन के पोस्ट ऑफिस के पास 8 अप्रैल को विद्युत पोल लगाए जाने के विरोध में 8 अप्रैल को एक संविदाकर्मी से की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है।
कोतवाली हाथरस जंक्शन में छह नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हरी शंकर शर्मा पुत्र श्रीनिवास शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि वह 8 अप्रैल को जर्जर बंच लाइन और पोल बदलवाए जाने का कार्य करा रहे थे। विद्युत खंभा लगाए जाने के लिए गड्ढा खोदे जाने को विरोध को लेकर कुछ लोग वहां आ गए। गली-गलौज करते हुए मारपीट की।
