Fight between patient's family and doctors in district hospital varanasi

डॉक्टरों के साथ बैठक करते सीएमएस और पुलिस अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज के तीमारदार और डॉक्टर के बीच हाथापाई होने से माहौल गरमा गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी का काम ठप कर दिया गया। जानकारी होने पर सीएमएस व पुलिस अधिकारी ने डॉक्टरों व कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें सीएमएस के आश्वासन पर दो घंटे बाद ओपीडी बहाल हुई। डॉक्टर के मुताबिक, हाथापाई करने वाला एनडीआरएफ का जवान है। 

सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज के तीमारदार से पहले वार्ड में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर से नोकझौंक हुई। बाद में मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर तीमारदार ने बात की तो स्वास्थकर्मी भड़क गए। बात आगे बढ़ गई और दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गई।

उधर, घटना को लेकर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने सुबह 9 बजे से ओपीडी में काम ठप कर दिया। इसके बाद अस्पताल के सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया। जिसके बाद 11 बजे के करीब डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी काम पर वापस लौटे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *