Fight between two parties over DJ in wedding procession in Deoria

डीजे पर डांस करते बराती
– फोटो : social media

धौला पंडित गांव में सोमवार की देर शाम आई बरात में अश्लील गाना और नर्तकियों से छेड़छाड़ पर बराती और घराती आपस में भिड़ गए। मारपीट में गांव निवासी काशी यादव 35 वर्ष पुत्र बीरबल यादव जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के देवरिया और गोरखपुर ले जाया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार पुलिस ने अस्पताल पहुंच बयान दर्ज किया है।

धौला पंडित गांव निवासी मलखान यादव के घर गड़ौना से बारात आई हुई थी। लोगों के अनुसार भरहां बाबू सीवान पर बारात रुकी थी। जहां से गांव में जा रही थी। इसी बीच अश्लील गाना बजाने और नर्तकियों से छेड़छाड़ का काशी ने विरोध किया। जिसको लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। किसी तरह मामला शांत हुआ।

गांव के निकट रंगीला यादव के दरवाजे पर दोबारा मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि चाकू लगने से काशी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। जिससे बारातियों-घरातियों में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मारपीट के पीछे लोग काशी के एक साथी का हाथ होना भी बता रहे हैं।

पत्नी सविता देवी का कहना है कि पति पर प्राणघातक हमला किया गया है। पुलिस ने बयान लिया है। आई बारात में अश्लील गीत, नर्तकियों से छेड़छाड़ और विरोध करने पर काशी को गंभीर रुप से घायल कर देने की घटना पूरे दिन चर्चा में रही।

इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *