Fight between wrestlers and their supporters during dangal event in Vrindavan

दंगल में हुई मारपीट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रथ के मेला के अवसर पर चरित्र व्यायामशाला और रथ मेला कुश्ती दंगल समिति द्वारा नगर निगम के सहयोग से हुए कुश्ती दंगल में महापौर और आयोजन समिति की मौजूदगी में देर शाम पहलवानों के बीच जमकर लात घूंसे चले और कुर्सियां फेंकी गईं। आयोजन स्थल पर भगदड़ मच गई। पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

हजारी मल सोमानी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हुए कुश्ती दंगल के दौरान देर शाम महापौर, आयोजन समिति के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मंच पर आसीन थे कि तभी अचानक दो पहलवानों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते बहस के बीच पहलवान आपा खो बैठे और एकदूसरे से मारपीट करने लगे। इस बीच पहलवानों के समर्थन में आए लोग भी विवाद में शामिल हो गए और जमकर लात घूंसे चले और कुर्सियां फेंकी गई। दंगल देखने ने आए लोग विवाद को देख बचाव में भागते नजर आए। इस विवाद का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। 

आयोजन समिति से जुड़े और दंगल का संचालन कर रहे सुभाष गौड़ पहलवान ने बताया कि एक आश्रम द्वारा जिन पहलवानों को उतारा गया उनमें वह बराबर के न होकर छोटे-बड़़े थे। छोटे पहलवान ने बड़े पहलवान से अभद्रता कर दी थी। इसी को लेकर कहासुनी हो गई और मारपीट होने लगी। ऐसा ही मामला हरिओम पहलवान की कुश्ती के दौरान भी होने जा रहा था, लेकिन उसे संभाल लिया गया। 

उन्होंने कहा कि इस झगड़ से आयोजन समिति ने सीख ली है। वह आगामी कुश्ती दंगल में एक दिन पहले ही बड़ी कुश्ती के लिए  रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिससे बराबर के पहलवानों को मैदान में उतारा जा सके। यह रजिस्ट्रेशन पांच हजार रुपये इनाम से ऊंची कुश्तियों में होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *