fight broke out between two groups of students belonging to in Dr. Bhimrao Ambedkar University Agra

कोतवाली हरीपर्वत, आगरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बुधवार को समाजवादी छात्रसभा, एनएसयूआई और विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। दो पक्षों ने थाना हरीपर्वत में तहरीर दी है। तमंचे से फायरिंग के भी आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार दूबे ने बताया कि जारौली, शमसाबाद निवासी मानवेंद्र सिंह और बाग फरजाना निवासी कर्मवीर बघेल ने तहरीर दी है। सपा छात्रसभा के मानवेंद्र पूर्व छात्र हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह बुधवार को विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क स्थित कैंपस में निजी कार्य से आए थे। 

इसी समय विद्यार्थी परिषद के कर्मवीर बघेल 15-20 साथियों के साथ आए और गाली देने लगे। विरोध पर मारपीट शुरू कर दी। यह देखकर उनके मित्र एनएसयूआई के अंकुश गौतम ने बीच बचाव किया। आरोपी गुट के नीतेश इंदौलिया, कौशिक गौतम व कान्हा मुद्गल ने तमंचे से फायर किया, जो मिस हो गया।

वहीं कर्मवीर बघेल ने पुलिस को बताया कि वह विश्वविद्यालय के आईएसएस संस्थान के एमए द्वितीय वर्ष का छात्र है। कैंपस में उन्हें समाजवादी छात्र सभा के मानवेंद्र प्रताप, एनएसयूआई के अंकुश गौतम, हरीश चौधरी आदि बाहरी लोगों ने रोक लिया। जाति सूचक शब्द बोले। मारपीट भी की। विश्वविद्यालय आने पर जान से मारने की धमकी दी। तमंचा भी तान दिया। इससे वो दहशत में हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *