
{“_id”:”689ba55a71722c7d3c00962f”,”slug”:”fight-in-biryani-shop-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-618296-2025-08-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बिरयानी की दुकान में मारपीट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
झांसी। नवाबाद के आशिक चौराहे पर दुकान के बाहर बोर्ड लगाने को लेकर दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक का सिर फट गया। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने हमलावर एक आरोपी को पकड़कर उसे थाने लाई। आशिक चौराहे पर वंशी साहू की दुकान है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे पड़ोस का दुकान में काम करने वाला युवक बोर्ड लगा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होने लगा। ब्यूरो