
परिवार परामर्श केंद्र की ओर से सफल दंपतियों को ताज खेमा के पास सम्मानित किया गया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
सास की टोकाटाकी। पति की शराब पीने की आदत। ऑफिस से देर से आना। घर के लिए खर्च नहीं देना। मायके वालों से पत्नी का अधिक बातें करना… पति-पत्नी के बीच इन्हीं मामूली बातों को लेकर मनमुटाव हुए। सालभर में इस तरह की शिकायतों के 4497 मामले परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे। 1025 में रिश्तों के धागे मजबूत हुए, रिश्तों की दूरियां भी मिट गईं।
Trending Videos