Fight with mother-in-law or distance with husband Family Counseling Center of Agra save falling relationships

परिवार परामर्श केंद्र की ओर से सफल दंपतियों को ताज खेमा के पास सम्मानित किया गया
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


 सास की टोकाटाकी। पति की शराब पीने की आदत। ऑफिस से देर से आना। घर के लिए खर्च नहीं देना। मायके वालों से पत्नी का अधिक बातें करना… पति-पत्नी के बीच इन्हीं मामूली बातों को लेकर मनमुटाव हुए। सालभर में इस तरह की शिकायतों के 4497 मामले परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचे। 1025 में रिश्तों के धागे मजबूत हुए, रिश्तों की दूरियां भी मिट गईं। 

Trending Videos

मंगलवार को एक होकर घर पहुंचने वाले ऐसे ही 20 दंपतियों को ताजमहल के साये में सम्मानित किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल और नोडल प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र ने बताया कि पुलिस लाइन में पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराई जाती है। सालभर में जो मामले आए, उनमें ज्यादातर में पति-पत्नी की शिकायत घरेलू थी। 

काउंसलर्स ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर और परिवार के लोगों को बुलाकर समझाया, जिसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आ रहे हैं। इस साल 1025 जोड़ों के बीच सुलह करा दी गई। ब्यूरो एक दूजे का हाथ पकड़े नजर आए….विवाद के बाद घर पहुंचने वाले ऐसे ही 20 जोड़ों को मंगलवार को ताजमहल का भ्रमण कराया गया था। इस दाैरान पति-पत्नी ने भ्रमण का पूरा आनंद लिया। वह एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए। पति-पत्नी ने पुलिस के साथ अपनी फोटो भी खिंचवाईं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *