{“_id”:”673679a18124c68272072fe4″,”slug”:”fighting-commotion-between-junior-doctor-and-staff-nurse-in-lohia-institute-lucknow-news-c-13-1-lko1103-952782-2024-11-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: लोहिया संस्थान में जूनियर डॉक्टर व स्टाफ नर्स में मारपीट, हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लोहिया संस्थान के बाहर लगी भीड़।
लखनऊ। लोहिया संस्थान के जूनियर डॉक्टर व स्टाफ नर्स के बीच बृहस्पतिवार रात किसी बात को मारपीट हो गई। आरोप है जूनियर डॉक्टर ने स्टाफ नर्स को थप्पड़ जड़ दिया। हंगामा बढ़ता देख स्टाफ ने बीच बचाव किया। तभी, जूनियर डॉक्टर प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचकर हंगामा करने लगे। स्टाफ नर्स के पक्ष में नर्सिंग संवर्ग उतर आया। पुलिस व अफसरों ने जूनियर डॉक्टर व स्टाफ को समझाकर मामला शांत कराया।
लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लाॅक के एमआईसीयू में नर्सिंग ऑफिसर की ड्यूटी थी। यहां जूनियर डॉक्टर, मरीज को भर्ती कराने लाए थे। जूनियर डॉक्टर ने नर्सिंग ऑफिसर से मरीज को सेट्रेल लाइन डालने के लिए ट्रे मांगी। पुरुष नर्स एक मरीज की मौत के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर रहा था।
आरोप है जूनियर डॉक्टर ने नर्स से अभद्रता करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। इससे दोनों पक्षों में के बीच वार्ड में जमकर मारपीट हुई। चिकित्सकीय कार्य भी बाधित हो गया। पुलिस के साथ संस्थान के अफसर मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। संस्थान के अफसर घटना को छिपाते रहे। संस्थान प्रवक्ता डॉ. भुवन तिवारी ने बताया डॉक्टर व स्टाफ के बीच कुछ विवाद हुआ था। दोनों पक्षों में सुलह हो गया है।
