
{“_id”:”68ffe31f2f096a59b7019f80″,”slug”:”fill-mphil-exam-form-from-november-1-at-kgmu-lucknow-news-c-13-lko1070-1443965-2025-10-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: केजीएमयू में एक नवंबर से भरें एमफिल के परीक्षा फॉर्म”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

लखनऊ। केजीएमयू में एमफिल क्लीनिक साइकोलॉजी के परीक्षा फॉर्म एक से आठ नवंबर के बीच भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनूप कुमार वर्मा के आदेश के अनुसार परीक्षा फीस 10 हजार रुपये है। इसके साथ एक हजार रुपये अंकपत्र और 500 रुपये परीक्षा फॉर्म के जमा होंगे। परीक्षा फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा होगी। परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है।