अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में उपलब्ध बीएड की 2.40 लाख सीटों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म आज से भर सकेंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट खोलते ही पंजीकरण करने के लिए फॉर्म उपलब्ध होगा। छात्र-छात्राओं के पास 10 मार्च तक आवेदन करने का मौका होगा।
पिछली बार की तरह इस बार भी प्रदेश में बीएड की प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली हुई है। परीक्षा के लिए शासन ने कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत 10 फरवरी से बीयू को परीक्षा फॉर्म खोलने हैं। प्रदेश में बीएड की करीब 2.40 लाख सीटें हैं। इसमें लगभग आठ हजार सीटें राजकीय और अनुदानित महाविद्यालयों में हैं। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से छात्र-छात्राएं बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। बीयू की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in खोलते ही पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक 10 मार्च तक आवेदन फॉर्म खुले रहेंगे। फर्म भरे जाने के बाद प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी, जो कि 20 से 25 अप्रैल तक हो जाएगी। इसके करीब एक महीने बाद यानी कि 25 से 30 मई तक परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा। एक से 25 जून तक अलग-अलग चरणों में रैंक के हिसाब से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। एक जुलाई से शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा।
