final match of the 15th Senior Men's National Championship held at Major Dhyanchand Stadium

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित 15वीं सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हॉकी पंजाब ने मध्य प्रदेश हॉकी की टीम को 5-1 गोल से हराया। तृतीय स्थान के लिए उत्तर प्रदेश हॉकी की टीम ने मणिपुर हॉकी को 5-1 गोल से हराया। हॉकी पंजाब की ओर से मैच के 30 वें एवं 59 वें मिनट में जुगराज सिंह ने दो गोल, 38 वें मिनट में जसकरण सिंह, 45 वें मिनट में मनिंदर सिंह , 58 वें मिनट में तलविंदर सिंह ने एक -एक गोल किए। जवाब में मध्य प्रदेश हॉकी की तरफ से प्रताप लकरा ने 28वें मिनट में एक गोल किया।

चैंपियनशिप के तृतीय स्थान के लिए उत्तर प्रदेश हॉकी और मणिपुर हॉकी के मध्य खड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें जिसमें झांसी के सौरव आनंद कुशवाहा ने 29वें और 49 वें मिनट में एक-एक गोल, 35 वें मिनट में शारदा नंद तिवारी व अतुल दीप ने 48वें मिनट में एक-एक गोल, 60 वें मिनट में झांसी के शिवम आनंद ने एक गोल दाग कर टीम 5-1 गोल से जीत दिलाई। वहीं, मणिपुर हॉकी की तरफ से मुरेंग थेम धनंजय मीतेई ने एक गोल किया। प्लेयर ऑफ द मैच उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के अतुल दीप को प्रदान किया गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *