आज आम आदमी की सबसे बड़ी वित्तीय समस्या कम कमाई नहीं, बल्कि ज़रूरत से ज़्यादा खर्च है। एक मध्यमवर्गीय परिवार की औसत मासिक आय पंद्रह से तीस हजार के बीच रहती है, जिसमें करीब साठ से सत्तर प्रतिशत ईएमआई और घरेलू खर्च में ही चली जाती है। खर्च का सबसे बड़ा कारण है दूसरों को देखकर खर्च करने की आदत। झांसी के सीए रचित अग्रवाल बताते है कि महंगा मोबाइल, ब्रांडेड कपड़े, गाड़ी यह सब जरूरत नहीं बल्कि सोशल प्रेशर बन चुका है। भारत में आज 10 करोड़ से ज़्यादा क्रेडिट कार्ड चल रहे हैं और हर साल इसमें 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।
