
सांकेतिक
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
इटावा जिले में बकेवर कोतवाली क्षेत्र के लीटेपुरा गांव में तीन दिन में दो मानव भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर गांव के ही एक डॉक्टर पर गर्भपात का धंधा चलाने का आरोप लगाकर प्रार्थना पत्र दिया है।
लीटेपुरा गांव में एक डॉक्टर के अवैध गर्भपात कराने का धंधा संचालित करने का मामला तब प्रकाश में आया जब गांव निवासी जगत नारायण ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया। उसमें बताया कि गांव का ही एक डाॅक्टर के अवैध गर्भपात करके उसने मानव भ्रूण उसकी चहारदीवारी के अंदर फेंक दिया।
जिसे कुत्ते नोचकर कर खा रहे थे, जब उसने कुत्तों को भगाया तो कुत्ते भ्रूण लेकर भागने लगे। ग्रामीणों ने कुत्तों के चंगुल से मृत भ्रूण मुक्त कराने के साथ पुलिस को सूचना दी। जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ठीक इससे तीन दिन पहले भी एक अन्य मानव भ्रूण गांव के ही मनोज के खेतों में लगी केले की गांछ में ग्रामीणों ने पड़ा देखा। उसको कुत्ते अपना निवाला बना गए।