फोटो…
झांसी। सुरक्षा पखवाड़े के तहत परिवहन विभाग के अफसरों ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। इसके तहत बृहस्पतिवार को ट्रक, बस, पिकअप, ट्रैक्टर सहित कुल 68 वाहनों की जांच की गई।
जांच के दौरान आठ वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप न लगाने पर परिवहन विभाग के अफसरों ने कार्रवाई करते हुए आठ वाहनों के चालान किए गए। इसके साथ ही वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए जागरूक किया। वहीं, मौके पर कई वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टर टेप लगवाए। मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम हेमचंद्र गौतम, एआरटीओ द्वितीय डॉ. सुजीत कुमार सिंह, पीटीओ सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, आरआई संजय सिंह मौजूद रहे। संवाद