बरेली में विद्युत निगम के अधिकारियों ने 1.43 लाख रुपये बिल बकाया में जिस मसाज पार्लर का कनेक्शन काट दिया था, वह चोरी की बिजली से रोशन होता मिला। जिलेभर में शनिवार को अभियान चलाकर मसाज पार्लर संचालक सहित 65 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस दौरान 5.78 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है।

loader

Trending Videos

मुख्य अभियंता (वितरण) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि बिजली चोरी और लाइन लॉस को रोकने के लिए रामपुर रोड, शाहजहांपुर रोड, बहेड़ी और आंवला में अभियान चलाया गया। इसी दौरान रामपुर रोड पर स्थित आनंद विहार कॉलोनी के एक मसाज पार्लर में बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच के दौरान पता चला कि 1.43 लाख रुपये बिल बकाया होने पर पूर्व में उसका कनेक्शन काटा गया था। 

यह भी पढ़ें- Bareilly News: इंग्लैंड से लौटी इंजीनियर युवती पर हमला, डॉक्टर और उसकी पत्नी पर लगाया आरोप

अभियान में 414 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की जांच की गई। इसमें 65 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 130 कनेक्शन काटे गए हैं, जबकि 14 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है। 16 के मीटर और दो उपभोक्ताओं की टैरिफ कैटेगरी बदली गई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *