
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पीलीभीत में तैनात इंस्पेक्टर और बरेली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दुष्कर्म के मामले में फंस गए हैं। एडीजी के आदेश पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ बरेली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बरेली की युवती ने एडीजी को दी शिकायत में बताया कि उनकी जान पहचान दरोगा सिद्धांत शर्मा से थी, जो कुछ साल पहले स्टेशन चौकी के इंचार्ज थे। सिद्धांत की वर्तमान तैनाती थाना बरखेड़ा पीलीभीत में इंस्पेक्टर क्राइम के रूप में है।
युवती ने बताया कि परिचित सहायक अध्यापिका ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके सिलसिले में 2017 में सिद्धांत शर्मा से जान पहचान हुई थी। आरोप है कि सिद्धांत शर्मा ने शादी का झांसा देकर उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें और चैटिंग बना ली।
