{“_id”:”673e2cde3d185c0ea30c19b9″,”slug”:”fir-filed-against-six-including-secretary-accountant-for-grabbing-temple-land-orai-news-c-224-1-ori1005-122394-2024-11-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: मंदिर की जमीन हड़पने में सचिव, लेखपाल समेत छह पर एफआईआर रिपोर्ट दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

कोंच। ग्राम पंचायत सचिव और लेखपाल सहित छह लोगों के खिलाफ थाना नदीगांव पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुरा निवासी बालिकदास ने स्पेशल जज डकैती कोर्ट में वाद दायर कर बताया था कि गांव में स्थित हनुमान मंदिर का वह बाल्यकाल से पुजारी है। मंदिर के नाम लगभग 15 बीघा जमीन लगी है। मंदिर में सफाई का काम गांव का ही गयादीन धोबी करता था। उसकी मृत्यु होने पर उसकी पत्नी विनीता कभी कभार सफाई आदि कार्य करने मंदिर आ जाती थी। कोंच निवासी मनोज और राजकुमार ने मंदिर की जमीन हड़पने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचकर गांव के सचिव, लेखपाल आदि के सहयोग से विनीता के कूटरचित दस्तावेज तैयार करा लिए। इन लोगों ने विनीता के पति के रूप में उसका (शिकायतकर्ता) नाम आधार कार्ड और निवास प्रमाणपत्र में दर्ज करा लिया। जबकि उसकी शादी ही नहीं हुई है। शेष दस्तावेजों में विनीता के पति का नाम स्वर्गीय गयादीन ही दर्ज है। आरोपी उसे मंदिर के पुजारी की जिम्मेदारी छोड़ने, जमीन नाम करने और दो लाख रुपये न देने पर फर्जी मुकदमे में फंसा देने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले को लेकर कोर्ट के आदेश पर थाना नदीगांव पुलिस ने कोंच निवासी मनोज, राजकुमार, रूपपुरा गांव के सचिव विवेक गौड़, लेखपाल आकाश गुप्ता तहसील कोंच, सूरज एवं विनीता निवासी रूपपुरा के मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें