{“_id”:”679482831940f1e36c04f102″,”slug”:”fir-lodged-against-the-accused-who-got-married-for-the-fifth-time-by-posing-as-fake-inspector-in-bareilly-2025-01-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बरेली में फर्जी दरोगा पर FIR: आरोपी ने रचाई पांचवीं शादी, ससुराल आई दुल्हन तब खुला भेद, बोली- मुझसे झूठ बोला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में खुद को दरोगा बताकर एक युवक ने युवती के साथ विवाह रचा लिया। विवाह के बाद जब विवाहिता ससुराल पहुंची तो उसकी सच्चाई पता चली। इसके विरोध पर ससुरालियों ने युवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि आरोपी युवक इससे पूर्व चार शादी कर चुका है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
एक मोहल्ले की रहने वाली युवती के पिता ने पीलीभीत के बीसलपुर कस्बा के एक मोहल्ला निवासी सेवानिवृत दरोगा के बेटे रवि बाबू के साथ रिश्ता तय किया था। रिश्ता तय करते समय रवि ने खुद को पुलिस में दरोगा बताया था। रिश्ता तय होने के बाद उसने कार लेने के लिए युवती के पिता से 2.25 लाख अपने खाते में डलवा लिए। साथ ही दस लाख रुपये नकदी शादी में खर्च को ले लिए।
शादी के बाद ससुराल आने पर विवाहिता को उसकी सच्चाई पता चली। उसका आरोप है कि युवक ने झूठ बोला था। वह पुलिस में नौकरी नहीं करता है। विवाहिता ने विरोध किया तो उसे पीटकर बेघर कर दिया गया। युवती ने बताया कि उसका पति उससे पहले चार और लड़कियों से विवाह कर चुका है।