शाहजहांपुर में सूदखोरों व कर्ज से परेशान होकर रोजा थाना क्षेत्र की दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी में मासूम बेटे को जहर पिलाकर दंपती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन सूदखोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तीनों पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने और धमकाने का आरोप है। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सचिन ग्रोवर की सास की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पांच टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।

loader

हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर की सास संध्या मिश्रा की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि दामाद सचिन ग्रोवर ने अपने हैंडलूम व्यवसाय के लिए थाना सदर बाजार क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी निवासी शैंकी आनंद, विक्की बग्गा और चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौक निवासी देवांग खन्ना से ब्याज पर रुपये उधार लिए थे। ये तीनों मनचाहा ब्याज वसूलते थे। 

संबंधित खबर-  UP: ‘डोंट हेट मी प्लीज…मैनेज कर लेना’, बेटे और पति संग जान देने वाली शिवांगी ने नोट में लिखी ये भावुक बातें




Trending Videos

FIR Lodged against three moneylenders in Shahjahanpur suicide case

इसी मकान में रहते थे दंपती
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


संध्या मिश्रा ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी बेटी व दामाद को प्रताड़ित करने के साथ बेइज्जती करने की भी धमकी देते थे। इसी से परेशान होकर बेटी शिवांगी व दामाद सचिन ने चार साल के अपने बेटे फतेह को जहर पिलाने के बाद फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार सुबह दंपती के शव कमरे में लटके मिले थे। मासूम का शव बेड पर पड़ा मिला था। 


FIR Lodged against three moneylenders in Shahjahanpur suicide case

परिजन की गोद में मासूम का शव
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रात एक-दो बजे के बीच उठाया आत्मघाती कदम

बुधवार की दोपहर करीब एक बजे सबसे पहले चार साल के बच्चे फतेह का पोस्टमॉर्टम किया गया। इसके बाद करीब दो बजे शिवांगी और फिर तीन बजे सचिन का पोस्टमॉर्टम किया गया। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम होने से करीब 13-14 घंटे पहले की घटना है। इससे साफ है कि दंपती ने रात एक-दो बजे के बीच घटना को अंजाम दिया है। 


FIR Lodged against three moneylenders in Shahjahanpur suicide case

घटना के बाद विलाप करते परिजन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कई लोग हैं जिम्मेदार 

संध्या मिश्रा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में दामाद सचिन और बेटी शिवांगी के आत्महत्या करने के मामले में भले शैंकी, विक्की और देवांग को नामजद किया हो, मगर इसके लिए कई जिम्मेदार हैं। यह बात सुसाइड नोट के आधार पर उन्होंने एफआईआर में भी कही है। नामजदों की तलाश में लगाई गई टीमें अब उन अज्ञात जिम्मेदारों का भी पता लगा रही हैं। 


FIR Lodged against three moneylenders in Shahjahanpur suicide case

दंपती का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


रिपोर्ट में संध्या मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शिवांगी की शादी करीब आठ साल पूर्व दुर्गा इन्क्लेव कॉलोनी निवासी सचिन ग्रोवर के साथ की थी। दामाद ने अपने व्यवसाय के लिए शैंकी आनंद, विक्की बग्गा और देवांग खन्ना से ब्याज पर रुपये उधार लिए थे। बेटी व दामाद रुपयों की अदायगी करते-करते परेशान थे। तीनों बार-बार घर आकर बेटी व दामाद को प्रताड़ित करते थे। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *