संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:49 PM IST

सहावर क्षेत्र में संचालित भट्ठा ।

Trending Videos
{“_id”:”680fc6ac478ce1b5a20a7916″,”slug”:”fir-will-be-lodged-against-those-who-make-bricks-illegally-kasganj-news-c-175-1-agr1054-131191-2025-04-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: अवैध रूप से ईंट पाथने वालों पर होगी एफआईआर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 28 Apr 2025 11:49 PM IST
सहावर क्षेत्र में संचालित भट्ठा ।
कासगंज। खनन विभाग अवैध रूप से ईंट पाथने वाले भट्ठा संचालकों पर एफआईआर दर्ज करवाएगा। बीस भट्टा संचालकों ने तीन साल से बिना रॉयल्टी का जमा नही किया है। इसके बावजूद वह ईंट पाथने का कार्य कर रहे हैं।जिले में करीब 190 भट्ठा संचालित है। प्रतिवर्ष भट्ठा संचालक 2 लाख रुपये रॉयल्टी के रूप में जमा करते हैं लेकिन जिले में अलग-अलग स्थानों पर बीस भट्ठा संचालकों ने तीन साल से रॉयल्टी की धनराशि जमा नही की है। इन पर करीब 80 लाख रुपये बकाया हैं। खनन विभाग द्वारा नोटिस जारी करने के बावजूद भट्ठा संचालक राजस्व जमा करने में आनाकानी कर रहे हैं। खनन अधिकारी सुरेश लकड़ा का कहना है अवैध रूप से खनन कर ईंट पाथने का कार्य करने वाले बीस संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।