
demo pic…
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी लखनऊ स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग में बीती रात आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग चौक पुलिस स्टेशन में राजा बाजार चौराहे पर स्थित इमारत की पार्किंग में लगी। स्थानीय लोगों ने आग देखी और शोर मचाया और इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
#WATCH | Lucknow, UP: Fire broke out at a parking lot in Raja Bazar intersection of Chowk Police Station Area (03/02)
Chief Fire Officer Mangesh says, “There was a fire in the ground-floor parking lot. Cars and bikes parked there were damaged in the fire. Two fire tenders… pic.twitter.com/zp1BN1Ebl0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 3, 2024
सूचना मिलने पर दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।