
ओपीडी में आग के बाद बिजली आपूर्ति को जांचते कर्मी
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हाथरस के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में अचानक आग लग गई। आग लगने से आवाजें आनें लगीं। अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदार घबरा गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग लगने पर मरीजों में भगदड़ मच गई। तुरंत ही अस्पताल के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर बिजली लाइन को सही कराकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई गई। माना जा रहा है कि सब सुरक्षित हैं और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।