
आग बुझाने के दौरान जलता दमकल वाहन
अमेठी सिटी। गौरीगंज के जामो मार्ग स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए अधिग्रहीत भूमि पर लगी घास और पतवार के जंगल में शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुआं देखकर पड़ोस के गांव में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की एक गाड़ी जलकर नष्ट हो गई, उसका चालक झुलस गया।
घास के जंगल-झाड़ियों में रह रहे सियार, लोमड़ी आदि कई जंगली मवेशियों की जलने से मौत हो गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की कई गाड़ियाें ने आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ सहित कई अफसर भी मौके पर पहुंचे।
जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए करीब 70 बीघा जमीन अधिग्रहीत की गई है। जमीन के चारों ओर से चारदीवारी है, तीन गेट लगाए गए हैं, जोकि हमेशा बंद रहते हैं, वहां कोई बड़ा मवेशी नहीं जा सकता। इस कारण घास व पतवार का जंगल बन गया है। चारदीवारी की पश्चिम-उत्तर दिशा में शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर पड़ोस के गांव जेठूपुर के लोगों ने दमकल टीम को सूचना दी। दो गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया।
मैदान में आग फैलने से दमकल वाहन भी चपेट में आ गया। सूत्रों का कहना है कि आग के बीच घिरता देखकर चालक ने गाड़ी हटाने की कोशिश की, लेकिन स्टार्ट नहीं हुई। दमकल गाड़ी को जलते देख टीम भाग खड़ी हुई। दमकल वाहन चालक राम प्रवेश राम आग से बुरी तरह झुलस गया। उसे फौरन जिला अस्पताल भेजा गया। खबर मिलने पर एसपी अनूप कुमार सिंह, एएसपी हरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे।
आग का फैलाव देखकर अलग अलग जगहों से दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। पांच घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। प्रत्यक्षदर्शी का दावा है कि छोटे जंगली जानवर जैसे सियार, लोमड़ी, बिलार आदि के शवों की संख्या एक सैकड़ा हो सकती है, उनके भागने का भी कोई रास्ता नहीं है।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में की मदद
न्यायालय बाउंड्रीवाल परिसर में आग की जानकारी होने पर पड़ोसी गांव के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। दमकल टीम की मदद कर रहे थे। तभी दमकल गाड़ी में आग लग गई। दमकल कर्मी भागे तो ग्रामीणों को भी बाहर निकाल दिया गया। ग्रामीण अमित कुमार ने बताया कि परिसर में आग बुझाने कोई अन्य साधन नहीं था। सिर्फ दमकल गाड़ियों से आग बुझाई गई। परिसर में एक ट्यूबवेल है, लेकिन वह संचालित नहीं है।
इन कंपनियों से भी बुलाई गईं गाड़ियां
जब यूपी पुलिस की दमकल टीम आग बुझाने में कामयाब नहीं हुई तो अफसरों को अन्य दमकल टीमों को बुलाना पड़ा। इस दौरान एसीसी, बीएचईएल, इंडोरामा, एचएल से दमकल की कई गाड़ियां बुलानी पड़ी। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया।
आग अज्ञात कारणों से लगी थी। फायर ब्रिगेड का एक वाहन जल गया है। वाहन चालक मामूली रूप से झुलसा है। उसका इलाज चल रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य है।
अनूप कुमार सिंह, एसपी अमेठी
