
आग।
– फोटो : संवाद
विस्तार
आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला में रविवार दोपहर करीब एक बजे कपड़े से बने सामानों के गोदाम में आग लग गई। धुआं उठता देख बाजार में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड दो दमकलों के साथ पहुंची। इससे पहले लोगों ने मंदिर में लगी सबमर्सिबल पंप से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया।
छीपीटोला निवासी गिरीश चंद जैन का दाऊजी मंदिर के पास गोदाम है। जिसमें कपड़े, फायर ब्रिगेड के पानी वाले कपड़े के पाइप व अन्य सामान रखा था। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब है। इससे गोदाम काफी समय से बंद था। लोग गोदाम के शटर के सामने ही कूड़ा फेंकने लगे। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने शटर के आगे दीवार लगवा दी। मगर, लोगों ने इसके बाद भी कूड़ा डालना बंद नहीं किया।
आशंका है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी होगी, जिससे आग लग गई। रकाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुदामा लाल ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण के बारे में जानकारी की जा रही है।