Fire breaks out in three-storey hotel in Aligarh

होटल में लगी भीषण आग
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ महानगर में रेलवे स्टेशन के सामने 10 अप्रैल तड़के तीन मंजिला रोशनी होटल में हुए भीषण अग्निकांड में जलकर एक युवक की मौत हो गई। होटल में रखा सिलिंडर तेज धमाके के साथ फटने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। आग से होटल के साथ उसके बाहर बनीं पांच दुकानों का सामान भी जल गया।  करीब डेढ़ घंटे के प्रयास के बाद चार दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग का कारण होटल के पास रखे ट्रांसफार्मर से हुआ स्पार्क माना जा रहा है।

केला नगर निवासी शकील अहमद का सिविल लाइंस क्षेत्र में मधेपुरा तिराहा पर रोशनी होटल के नाम से होटल संचालित है। तीन मंजिला भवन के भूतल पर रेस्टोरेंट है। ऊपर के दो मालों पर दस कमरे हैं। होटल के बाहर पांच दुकानें हैं। वाकया 10 अप्रैल तड़के करीब सवा चार बजे का है, जब प्रतापगढ़ लक्ष्मणपुर पतुलकी निवासी संदीप गुप्ता ने होटल पहुंचकर दो दिन के लिए कमरा बुक किया। उन्हें होटल स्टाफ ने कमरा नंबर 11 आवंटित किया। 

संदीप कमरे में चले गए। इसके करीब 15 मिनट बाद होटल से धुआं उठने लगा और आग की लपटों से होटल घिर गया। इस दौरान होटल स्टाफ शाहरुख, रजमानी, रमजानी द्वितीय, राज आदि ने शोर मचाकर संदीप सहित अलग-अलग कमरों में ठहरे सभी नौ लोगों को बाहर निकाला। फिर सबमर्सिबल पाइप व फायर सिलिंडरों से आग बुझाना शुरू कर दिया। आग की शुरुआत प्रथम तल से हुई और धीरे-धीरे नीचे व दूसरे माले पर पहुंचने लगी। a



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें