fire brigade vehicle arrived to extinguish the fire got stuck on the unpaved road

कच्चे रास्ते में फंसी दमकल की गाड़ी को निकालती जेसीबी
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


अलीगढ़ में पिसावा क्षेत्र के गांव भदियार में बुर्जी व पुआल में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर आग बुझाने आई दमकल की गाड़ी कच्चे रास्ते पर फंस गई, जिसे जेसीबी की मदद से निकाला गया। इस दौरान पशुओं का चारा जलकर राख हो गया है। 

गांव भदियार में बच्चू सिंह के लड़के की शादी थी, जिसमें सभी परिजन बारात में गए थे। रात को करीब ग्यारह बजे अचानक बच्चू सिंह व उसके भाई देवीराम की दो बुर्जी व करीब 30 बीघा के पुआल में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस व दमकल की गाड़ी गांव तक पहुंची, लेकिन घटनास्थल तक का रास्ता साफ नहीं होने से दमकल वाहन बीच में फंस गया। तब तक चारा जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से दमकल का वाहन निकाला गया। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *