दिवाली की रात जब व्यापारी घर में पूजा करने में व्यस्त थे, तभी गोदाम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही व्यापारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से गोदाम से सामान बाहर निकाला, लेकिन इसके बाद भी हजारों रुपये का माल जल गया।
{“_id”:”6724734a2c50ed4f49084969″,”slug”:”fire-broke-out-in-a-grocery-warehouse-in-sakit-etah-2024-11-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एटा न्यूज: सकीट में परचून के गोदाम में लगी आग, लोगों ने बाहर निकाला सामान…फिर भी जल गया हजारों का माल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गोदाम में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
एटा के सकीट में परचून की दुकान के गोदाम में आग लगने से अचानक भगदड़ मच गई। देखते ही देखते दर्जनो की संख्या में मौके पर लोग पहुंच गए। गोदाम के सामान को सुरक्षित निकालने में लोग जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया, तब तक आग में हजारों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।
नगर के पीपल अड्डा स्थिति अन्नू वार्ष्णेय की दुकान है। मोहल्ला खरा में उनका गोदाम है। 31 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे अचानक गोदाम में आग लग गई। आग लगने की खबर सुन दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। गोदाम के सामान को सुरक्षित निकालने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारण क्या रहे फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।