
आग लगने पर कार से उठतीं लपटें
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
3 मार्च को अलीगढ़ रोड पर बालाजी गेस्ट हाउस के सामने कार के इंजन में आग लग गई। इस पर वह तत्काल कार को एक खेत पर ले गए। चालक और राहगीरों ने मिट्टी डालकर आग बुझाने की असफल कोशिश की। आग से कार जलकर खाक हो गई।
कस्बे के मंडी रोड निवासी मांगेश कुमार शर्मा पुत्र लालता प्रसाद शर्मा ने 2 मार्च को अपनी कार का सही कराया था। 3 मार्च की सुबह वह ट्रायल के लिए कार लेकर निकले थे। अचानक कार के बोनट से धुआं निकलने लगा। इस पर वह कार को सड़क की पटरी से नीचे उतारकर एक खेत पर ले गए। तब तक बोनट से आग की लपटें निकलने लगीं।
यह देखकर वह चालक सीट की खिड़की खोलकर नीचे उतर गए। इसके बाद खेत में से मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। राहगीर भी उनकी मदद में जुट गए। सूचना पर दमकल भी पहुंच गई लेकिन तब तक कार जल चुकी थी। सीओ डॉ. केजी सिंह के अनुसार शार्टसर्किट के कारण आग लगी है।