
पशु आहार मिल से उठतीं आग की लपटें
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस सदर कोतवाली क्षेत्र के बौहरे वाली देवी मंदिर के निकट स्थित बर्मन मिल कंपाउंड स्थित पशु आहार मिल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बा द आग को बुझाया। आग से आसपास के क्षेत्र में खलबली मची रही। देर रात तक बोरियों में आग की तपिश बनी रही।
राकेश कुमार अग्रवाल पुत्र महेशचंद्र अग्रवाल निवासी बर्मन मिल कंपाउंड की इसी परिसर में ममता ट्रेडिंग कंपनी नाम से पशु आहार की मिल है। इसमें चुनी, चोकर आदि पशु आहार बनता है। राकेश ने बताया 7 जून को फैक्टरी की मशीन खराब हो गई थी, इसलिए 8 जून को मिल बंद थी। कोई मजदूर भी काम करने नहीं आया था। बंद मिल में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

मिल से धुआं उठता देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया। किसी ने इसकी सूचना मिल मालिक को दी। सूचना मिलते ही उसके होश उड़ गए। मिल मालिक तत्काल मौके पर पहुंच गए। इधर, आग लगने की सूचना पर अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग को बुझाया। जिला अग्निशमन अधिकारी आरके वाजपेयी ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है।
