आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के मंडलायुक्त कार्यालय के समीप वन विभाग द्वारा डंपिंग यार्ड बनाया गया है। बुधवार की रात में अज्ञात कारणों से डंपिंग यार्ड में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन, आग इतनी भयानक थी समाचार लिखे जाने तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका था।
Trending Videos
वन विभाग द्वारा पेड़ों की कटाई करने के बाद उन्हें कमिश्नर ऑफिस के पास अपने यार्ड में रखा जाता है। फिर उसकी नीलामी की जाती है। बुधवार की शाम लगभग सात बजे अज्ञात कारणों से उसमें आग लग गई।
घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही लोग आग पर काबू पाने में जुट गए। लेकिन, आग इतनी भयानक थी कि लोग उस पर काबू नहीं पा सके। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू में कामयाब नहीं हो सकीं थीं।