
आग में जला हुआ सामान
– फोटो : amar ujala
विस्तार
जालौन जिले में बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने से घर में आग लग गई। तेज लपटों से रसोई गैस का सिलेंडर फट गया। हादसे में घर में सो रही वृद्धा झुलस गई। उन्हें गंभीर हालत में ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है। आग से घर में गृहस्थी का सामान और सवा तीन लाख नकदी सहित करीब दस लाख रुपये का सामान नष्ट हो गया।
ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी कल्लू दोहरे गांव में नौटंकी का कार्यक्रम देखने गया था। घर में उनकी मां रामदेवी अकेली थीं। शनिवार रात करीब 12 बजे बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग के कारण आग लग गई। धीरे-धीरे तेज लपटों ने पूरे मकान को घेरे में ले लिया। लपटों के कारण रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
इसके धमाके की आवाज सुन कर लोग घरों से बाहर निकल आए। इधर नींद खुलने पर वृद्ध रामदेवी बचाव के लिए बाहर की ओर भागीं, लेकिन लपटों से घिर कर वह झुलस गईं। ग्रामीण व कल्लू दोहरे ने लोगों के सहयोग से आग बुझाने के साथ फायर कर्मियों व पुलिस को सूचना दी। गंभीर रूप से झुलसी रामदेवी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
