Fire broke out in mobile showroom due to short circuit

मोबाइल की दुकान में आग लगने के बाद जला पडा सामान
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस शहर की घनी आबादी वाले रूई की मंडी में 22 जुलाई की सुबह एक मोबाइल शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर कोतवाली सदर पुलिस और फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर बाद बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

Trending Videos

कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित श्याम कुंज निवासी सौरभ व गौरव बंसल पुत्रगण महेश चंद बंसल का रूई की मंडी  में गौरव और सौरभ एसोसिएट्स के नाम से मोबाइल शोरूम है। 22 जुलाई की सुबह अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे तीसरे मंजिल पर लगे एसी का आउट डोर फट गया। इससे वहां भीषण आग लग गई। 

आग लगने के दौरान लगी भीड़ व पहुंची फायर ब्रगेड की गाड़ी

आग की लपटें देख वहां अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचकर शोरूम स्वामी, अन्य कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किए, लेकिन जब कोई सफलता नहीं मिली तो फार्म स्वामी ने तुरंत ही इसकी सूचना कोतवाली सदर पुलिस और अग्रिशमन विभाग को दी। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ी पहुंचीं। 

स्थानीय लोगों की मदद से कुछ देर बाद ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से शोरूम में रखा काफी स्टॉक जलकर राख हो गया। आग में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। शोरूम स्वामी आग से हुए नुकसान का आंकलन करने में जुटे हुए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *