
आज नगर के राजकीय उद्यान नारायण बाग में पड़ीं झाड़ियों व कटे पड़े खजूर के पेड़ों व घासफूस में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुचीं दमकल की गाड़ी आग बुझाने में लगी है। लोगों का कहना है कि दो दिन पहले भीनारायनबाग के खाकीशाह के पास आग लगी थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा।