संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Tue, 08 Apr 2025 12:58 AM IST

Fire broke out in the room while cooking food, aunt and nephew got burnt

खाना बनाते वक्त कमरे में लगी आग, बुआ-भतीजा झुलसे


loader



लखनऊ। हुसैनगंज में सोमवार को पकरी वाली गली निवासी सूरज के मकान में खाना बनाते वक्त आग लग गई। हादसे में उनकी बहन शारदा (60) और बेटा शुभम (25) झुलस गए। दमकल के आने से पहले ही लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

Trending Videos

सूरज पत्नी, बेटे व बहन के साथ रहते हैं। वह कैटरर हैं। दोपहर 12 बजे शारदा कमरे में खाना बना रही थीं। अचानक चूल्हे से लपट उठी और किसी चीज को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग पूरे कमरे में फैल गई और बुआ-भतीजा लपटों में घिर गए। शोर सुनकर आनन-फानन पड़ोसी पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी दमकल व पुलिस को देकर लोग सबमर्सिबल से आग बुझाने में जुट गए।

संकरे रास्ते ने रोकी दमकल की राह

सूरज के घर तक पहुंचने का करीब 20 मीटर का रास्ता संकरा है। ऐसे में एफएसओ रामकुमार रावत दो गाड़ियों और टीम के साथ मौके तक नहीं पहुंच सके। हालांकि तब तक लोगों ने आधे घंटे में आग बुझा ली। एफएसओ के मुताबिक हादसे में झुलसे शारदा व शुभम का इलाज चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *