
बीयर की दुकान में लगी आग।
– फोटो : अमर उजाला
संवाद न्यूज एजेंसी
बबीना। मंगलवार तड़के स्टेशन रोड स्थित बियर शॉप समेत दो दुकान भीषण आग की चपेट में आ गई। आग से दोनों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने की वजह मालूम नहीं चल सकी।
स्टेशन रोड पर बियर शॉप और बैग की दुकान में मंगलवार तड़के करीब 3:30 बजे आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन, नाकाम रहे। पुलिस भी पहुंच गई। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग से बैग की दुकान में रखे लाखों के बैग सहित अन्य सामान जल गया। बियर की दुकान में सीसीटीवी कैमरे, टीवी, डीवीआर, फ्रिज और बियर की पेटियां जलकर नष्ट हो गईं। थाना प्रभारी अरुण तिवारी के मुताबिक आग लगने की वजह मालूम नहीं चल सकी। छानबीन कराई जा रही है।