फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर के गेट पर धमाके के साथ एकाएक आग निकली, इसके बाद धुएं का गुबार छा गया। 500 मीटर दूर के भवन तक हिल गए। अफरातफरी के चलते पास ही ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारी जान बचाकर भागते दिखे। हिम्मत कर कुछ पड़ोसी और राहगीर मौके पर पहुंचे।

loader

कुछ ही देर में शोभायात्रा में ड्यूटी कर रहे रोडवेज और सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी भी पहुंच गए। इसके बाद एंबुलेंस और दमकल को फोन किया गया। विस्फोट में धमाके के दौरान का पूरा वाकया ट्रैक्टर एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

 




Fire erupted explosion plume of smoke was seen incident was captured on CCTV cameras Farrukhabad blast story

घटनास्थल पर कैद हुई धमाके की तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इसमें दिख रहा कि विस्फोट होने पर कोचिंग सेंटर की सीढ़ियों से आग का गुबार निकला। इसके बाद काला धुआं सड़क तक फैल गया। नजारा देख एजेंसी पर मौजूद लोग सड़क की ओर भागते दिखे। पांच मिनट बाद धुआं कम होने पर चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग हिम्मत मौके पर पहुंचे।


Fire erupted explosion plume of smoke was seen incident was captured on CCTV cameras Farrukhabad blast story

धमाके के बाद बिखरा मलबा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


सातनपुर मंडी के पास निकल रही एक शोभायात्रा में ड्यूटी कर रहे रोडवेज चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा और मुख्य आरक्षी योगेश सिंह और सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी घटना के 10 मिनट में ही पहुंच गए। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि उन्हें करीब 15 मिनट बाद सूचना मिली मगर वह श्यामनगर पर ही था, लिहाजा पांच मिनट में ही पहुंच गए।

 


Fire erupted explosion plume of smoke was seen incident was captured on CCTV cameras Farrukhabad blast story

धमाके के बाद बिखरा मलबा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

एक एंबुलेंस से बाहर पड़े दोनों घायल और दो अन्य एंबुलेंस से कोचिंग में टूटे शीशे और केबिन के मलबे में दबे बच्चों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसी दौरान फतेहगढ़, कादरीगेट थाना पुलिस भी पहुंच गई।


Fire erupted explosion plume of smoke was seen incident was captured on CCTV cameras Farrukhabad blast story

छात्र आकाश सक्सेना की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


गेट के पास पड़ा था छात्र आकाश सक्सेना, उड़ चुका था पैर

विस्फोट के बाद धुआं हल्का हुआ तो बदतर हालात देख किसी को कुछ समझ नहीं आया। इसी दौरान एक युवक गेट के सामने लहूलुहान पड़ा मिला। उसका एक पैर विस्फोट में उड़ गया था और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। उसका नाम आकाश सक्सेना बताया गया। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *