फर्रुखाबाद में कोचिंग सेंटर के गेट पर धमाके के साथ एकाएक आग निकली, इसके बाद धुएं का गुबार छा गया। 500 मीटर दूर के भवन तक हिल गए। अफरातफरी के चलते पास ही ट्रैक्टर एजेंसी के कर्मचारी जान बचाकर भागते दिखे। हिम्मत कर कुछ पड़ोसी और राहगीर मौके पर पहुंचे।
कुछ ही देर में शोभायात्रा में ड्यूटी कर रहे रोडवेज और सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी भी पहुंच गए। इसके बाद एंबुलेंस और दमकल को फोन किया गया। विस्फोट में धमाके के दौरान का पूरा वाकया ट्रैक्टर एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
2 of 16
घटनास्थल पर कैद हुई धमाके की तस्वीर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इसमें दिख रहा कि विस्फोट होने पर कोचिंग सेंटर की सीढ़ियों से आग का गुबार निकला। इसके बाद काला धुआं सड़क तक फैल गया। नजारा देख एजेंसी पर मौजूद लोग सड़क की ओर भागते दिखे। पांच मिनट बाद धुआं कम होने पर चीख-पुकार की आवाज सुनकर राहगीर और आसपास के लोग हिम्मत मौके पर पहुंचे।
3 of 16
धमाके के बाद बिखरा मलबा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सातनपुर मंडी के पास निकल रही एक शोभायात्रा में ड्यूटी कर रहे रोडवेज चौकी प्रभारी कपिल कुशवाहा और मुख्य आरक्षी योगेश सिंह और सेंट्रल जेल चौकी प्रभारी घटना के 10 मिनट में ही पहुंच गए। आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार ने बताया कि उन्हें करीब 15 मिनट बाद सूचना मिली मगर वह श्यामनगर पर ही था, लिहाजा पांच मिनट में ही पहुंच गए।
4 of 16
धमाके के बाद बिखरा मलबा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
एक एंबुलेंस से बाहर पड़े दोनों घायल और दो अन्य एंबुलेंस से कोचिंग में टूटे शीशे और केबिन के मलबे में दबे बच्चों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। इसी दौरान फतेहगढ़, कादरीगेट थाना पुलिस भी पहुंच गई।
5 of 16
छात्र आकाश सक्सेना की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
गेट के पास पड़ा था छात्र आकाश सक्सेना, उड़ चुका था पैर
विस्फोट के बाद धुआं हल्का हुआ तो बदतर हालात देख किसी को कुछ समझ नहीं आया। इसी दौरान एक युवक गेट के सामने लहूलुहान पड़ा मिला। उसका एक पैर विस्फोट में उड़ गया था और शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। उसका नाम आकाश सक्सेना बताया गया।