Fire in Canara Bank due to short circuit

सासनी गेट स्थित कैंनरा बैंक में लगी आग से जला पड़ा सामान
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के आगरा रोड पर सासनी गेट स्थित केनरा बैंक की शाखा में 13 जुलाई सुबह आग लग गई। आग सर्वर रूम में शार्ट सर्किट से लगी। इससे कुछ कंप्यूटर, इलेक्ट्रिक वायरिंग और फाइलें जल गई हैं। हालांकि उपभोक्ताओं के रिकार्ड व नकदी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कैनरा बैंक आग

बताया गया कि सासनी गेट बैंक शाखा प्रथम तल पर है। ऊपरी मंजिल पर जिम है। सुबह लोग जिम में गए थे। धुआं देखकर लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी और कुछ ही देर में दमकल आ गई। सूचना पर बैंक स्टाफ भी पहुंच गया। करीब आधा घंटे के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया। 

आग की वजह से वायरिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है, जिसे दो दिन में दुरुस्त किया जा सकेगा। बैंक की ओर से जानकारी दी गई है कि उपभोक्ताओं का डेटा सुरक्षित है और डबल लॉक के चलते नकदी भी सुरक्षित है। आग के कारणों व नुकसान आदि को लेकर आगरा की टीम दो दिन में जांच कर तस्वीर साफ करेगी।  प्रयास है कि सोमवार से बैंक में कामकाज शुरू करा दिया जाए।

इस आग में कुछ कंप्यूटर व पत्रावली जली हैँ, जबकि ग्राहकों का डेटा व नकदी आदि सुरक्षित है। ग्राहकों को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। प्रयास है कि दो दिन में बैंक में कामकाज शुरू हो जाए।-सुरेश राम, एलडीएम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *