Fire in the harvested wheat crop, loss of 1.5 lakh


loader



Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाई में किसान के खेत पर काटकर रखी गेहूं की फसल में आग लग गई। दमकलकर्मियों के पहुंचने तक गेहूं की सारी फसल जलकर नष्ट हो गई।

रक्सा के ग्राम बमाई गांव जितेंद्र अहिरवार ने बताया कि उसने अपनी दो एकड़ खेत पर गेहूं की फसल बोई थी। उसने फसल काटकर खेत पर थ्रेसिंग के लिए छोड़ दिया था। बुधवार को फसल में से धुआं उठने लगा। यह देख उसकी पत्नी रचना दौड़ी और फसल को आग से बचाने का प्रयास करने लगी। लोग भी जुट गए। इसकी सूचना पुलिस और दमकलकर्मियों को दी गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। बंगरा में एक पेड़ और टहरौली में एक कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग को समय रहते काबू पा लिया गया वरना आसपास खेतों में खड़ी या कटी रखी गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता था।्



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *