ताजमहल के पास फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार सवार और चालक को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गोलियां चलाने की जो वजह बताई, जानकर हैरान रह जाएंगे। 

 


fire three bullets one after the other near Taj Mahal accused reason police is surprised to hear it

आरोपी की कार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


loader



विस्तार


ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास यलो जोन के बैरियर से पहले 3 राउंड फायरिंग करने के आरोपी आजमगढ़ के पंकज कुमार सिंह और टैक्सी चालक नंदलाल को मंगलवार को आगरा लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उससे लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस के 3 खोखे बरामद किए हैं।

Trending Videos

ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग के पास सोमवार सुबह 9:15 बजे घटना हुई थी। मथुरा नंबर की अर्टिगा कार से एक युवक पहुंचा था। खुद को भारत सरकार का अधिकारी बताकर अमरूट टीला बैरियर से ताजमहल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। मना करने पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी थी। कार को 100 मीटर पीछे ले जाकर 3 फायर करके भाग गया था। घटना से अफरातफरी मच गई थी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *