{“_id”:”68649f89649895cc2a03d590″,”slug”:”fire-three-bullets-one-after-the-other-near-taj-mahal-accused-reason-police-is-surprised-to-hear-it-2025-07-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ताज के पास क्यों चलाई एक के बाद एक तीन गोलियां, आरोपी ने बताई ऐसी वजह; सुनकर पुलिस भी हैरान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ताजमहल के पास फायरिंग के मामले में पुलिस ने कार सवार और चालक को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गोलियां चलाने की जो वजह बताई, जानकर हैरान रह जाएंगे।
आरोपी की कार – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास यलो जोन के बैरियर से पहले 3 राउंड फायरिंग करने के आरोपी आजमगढ़ के पंकज कुमार सिंह और टैक्सी चालक नंदलाल को मंगलवार को आगरा लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं उससे लाइसेंसी रिवाल्वर और कारतूस के 3 खोखे बरामद किए हैं।
Trending Videos
ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग के पास सोमवार सुबह 9:15 बजे घटना हुई थी। मथुरा नंबर की अर्टिगा कार से एक युवक पहुंचा था। खुद को भारत सरकार का अधिकारी बताकर अमरूट टीला बैरियर से ताजमहल की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था। मना करने पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी थी। कार को 100 मीटर पीछे ले जाकर 3 फायर करके भाग गया था। घटना से अफरातफरी मच गई थी।