अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा

Updated Thu, 03 Oct 2024 12:07 AM IST

गांव जरीपुरा निवासी ब्रजेश खन्ना पटाखा बनाने की सामग्री को बाहर से खरीदकर लाया था और घर में ही अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता है। उसके द्वारा करीब 10 दिन पूर्व से पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था। इन पटाखों को आगामी विजयदशमी और दिवाली के त्योहार पर बेचने की योजना थी।


Firecracker manufacturing factory busted

पकड़ा गया आरोपी और बरामद माल
– फोटो : पुलिस

Trending Videos



विस्तार


सहपऊ कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव जरीपुरा में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फैक्टरी चलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। 

Trending Videos

 

सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि गांव जरीपुरा निवासी ब्रजेश खन्ना पटाखा बनाने की सामग्री को बाहर से खरीदकर लाया था और घर में ही अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता है। उसके द्वारा करीब 10 दिन पूर्व से पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था। इन पटाखों को आगामी विजयदशमी और दिवाली के त्योहार पर बेचने की योजना थी।

पुलिस ने उसके कब्जे से पटाखा बनाने की सामग्री से भरे कट्टे बरामद किए हैं। इनमें से एक कट्टे में पटाखे भरे हैं। एक कट्टे में पटाखे बनाने की सामग्री, आधे कट्टे में पटाखे के खोखे और कुछ कट्टों में बने हुए पटाखे भरे हैं। मौके से कुल 132 किलो (कुल 10 नग) सामग्री बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *