कोंच। बजरिया इलाके में जूता-चप्पल और कपड़ों की दुकानों से पुलिस ने 80 हजार के पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने दुकान मालिक दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दीपावली के मद्देनजर दोनों अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण कर इन्हें बेच रहे थे।

कस्बे के गोखले नगर निवासी दो सगे भाई सुनील अग्रवाल व प्रिंस अग्रवाल मालवीय नगर में आसपास जूता-चप्पल व कपड़े की दुकानें हैं। रविवार की देर शाम कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मालवीय नगर में जूता-चप्पल की दुकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया है। इन दोनों दुकानों से पटाखे बेचे जा रहे हैं। इस पर सीओ परमेश्वर प्रसाद ने कोतवाल अजीत सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लूराम, एसएसआई विमलेश सिंह सहित कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारा। सुनील की दुकान की तलाशी ली तो अवैध रूप से पटाखों का भंडारण मिला। सोमवार की सुबह पुलिस ने जब उसके भाई प्रिंस की दुकान खुलवाई तो वहां भी पटाखे मिले।

हालांकि पहले प्रिंस न-नुकुर करता रहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दुकान खोली। उसकी दुकान में भी ज्यादा पटाखे बरामद हुए हैं। पुलिस ने पटाखे जब्त कर लिए हैं। कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि सुनील की दुकान से करीब 30 हजार व प्रिंस की दुकान से लगभग 50 हजार के पटाखे बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों मामलों में विस्फोटक अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों भाइयों को जेल भेज दिया।

कमरे में रखे पटाखों के साथ एक को पकड़ा

जालौन। पुलिस ने औरैया मार्ग पर छापा माराकर कमरे से पटाखों का अवैध भंडार पकड़ा है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

औरैया मार्ग पर बारूद के अवैध भंडारण होने की सूचना कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को मिली। सोमवार को कोतवाली प्रभारी के निर्देश पर टीम ने रेस्टोरेंट के पास बने कमरे पर छापा मारा। पटाखों को भरने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे जालौन कोतवाली क्षेत्र के पुरानी हाट निवासी महेश कुमार को पकड़ लिया। कमरे से तीन कागज गत्ता हवाई साट, दो गत्ता कलर धुआं, दो अदद कागज गत्ता मिक्स पटाखा, एक गत्ता एयर शॉट आदि बरामद हुआ। पुलिस ने बारूद व आरोपी को कोतवाली लाई। यहां उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। सीओ शैलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि सुरक्षा के नियमों को नजरअंदाज कर पटाखों के अवैध भंडार पर छापा मारा। लगभग एक लाख से अधिक के पटाखे पकड़े हैं। (संवाद)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *